
As the temperatures soar and the scorching heat trouble people and animals alike, many social organizations of the capital have come forward to provide grains and water to animals and birds.
All the members of Glamor Group, a group of active women of the capital Bhopal, are distributing grains and bowls for birds. The young women participated in animal welfare activities at Mahavir Tekri under the aegis of Glamour Group.
The main admin of the group, Nishita Singh, said that on Lord Mahavir Jayanti and Ramnavami, we all decided to undertake animal welfare work continuously and first of all went to the cow shelters and worked there. At Mahavir Tekri, we prayed collectively and wished everyone a happy life and prayed specially for the health of all animals and birds in the summer season. We will continue this campaign.
The organizer host of the group, Palak Malviya, also presented the symbol of animal welfare to all the members on this occasion and thanked all the members.
On this occasion, many women including Palak Malviya, Toshiba Kohli Khare, Monica Yadav, Anamika Sharma, Vanshika Talreja, Amita Srivastava, Mahi Narayani, Pratibha Yadav, Aradhana Srivastava, Anshu Palak Ahuja, Garima, Chandrika, Aarti Sahu were present along with the group head Nishita Singh.
राजधानी भोपाल में ग्लैमर ग्रुप के सदस्यों ने दिया जीव दया का संदेश, पक्षियों के लिए बांटे दाने और सकोरे
भोपाल: भीषण गर्मी के चलते राजधानी की अनेक सामाजिक संस्थाएं जीव दया के लिए पशु पक्षियों के लिये दाना पानी की व्यवस्था के लिए आगे आई है. इसी के चलते राजधानी में सक्रिय महिलाओं के समूह की सभी सखी सहेलियो द्वारा पक्षियों के लिए दाने और सकोरे वितरित किए जा रहे हैं. ग्लैमर ग्रुप के तत्वाधान में महावीर टेकरी पर सभी सखी सहेलियां ने जीव दया की शुरुआत की.
ग्रुप की प्रमुख एडमिन निशिता सिंह ने बताया भगवान महावीर जयंती और रामनवमी पर हम सभी ने निरंतर जीव दया के कार्य का फैसला किया ओर पहले सभी गौशाला जाकर गौ सेवा भी की. महावीर टेकरी पर सभी ने सामूहिक प्रार्थना कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की और गर्मी के मौसम में सभी पशु पक्षियों के स्वस्थ रहने के लिए विशेष प्रार्थना की. हम सभी ग्रुप की मेंबर गौ सेवा और जीव दया का कार्य भी निरंतर करते हे. हम लोग निरंतर यह अभियान चलाएंगे.
ग्रुप की आयोजक होस्ट पलक मालवीय ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को जीव दया का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया और सभी सदस्यों का आभार माना. इस अवसर पर ग्रुप की प्रमुख निशिता सिंह के साथ पलक मालवीय, तोशिबा कोहली खरे, मोनिका यादव, अनामिका शर्मा, वंशिका तलरेजा, अमिता श्रीवास्तव, माही नरायणी, प्रतिभा यादव, आराधना श्रीवास्तव, अंशु पलक आहूजा, गरिमा, चंद्रिका, आरती साहू सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी.