
Bhopal: Madhya Pradesh’s Cooperation Minister Vishwas Kailash Sarang inspected the Aishbagh Railway Over Bridge under Narela Assembly on Saturday. Sarang expressed displeasure over the delay in construction work. He directed the concerned officials to complete the work with quality within the stipulated time frame, so that the public can get quick benefits.
Vishwas Sarang said that about 95 percent of the construction work of Aishbagh ROB has been completed. He has instructed to complete the work by June 15 by speeding up the construction work. Sarang said that there was a big problem of traffic due to increasing traffic pressure in the area. Now with the construction of ROB in front of Aishbagh Stadium, it will be a big gift for those who used to go towards New Bhopal from Mahamai Bagh, Pushpa Nagar and station area.
There will be no change in the deadline
Sarang said that 10 flyovers each have been started in Narela Assembly for the convenience of the people of the area. This is the reason why Narela Vidhan Sabha is also known as “Flyover Vidhan Sabha”. He said that the flyover in front of Aishbagh Stadium will bring positive changes in the traffic system of the entire area, which will provide great convenience to the citizens. We have ensured that the deadline will not be extended now.
Parking will be constructed near Aishbagh Stadium
Sarang also directed for construction of parking near Aishbagh Stadium during the inspection of ROB. He said that along with renovating the stadium, the power house located in front of the stadium office should be shifted to the other side and a systematic parking space should be created here. Senior officials of Public Works Department (Bridge), District Administration, Traffic and Municipal Corporation were present on this occasion.
एमपी: भोपाल के ऐशबाग आरओबी का काम 15 जून तक पूरा होगा, मंत्री विश्वास सारंग ने किया निरीक्षण
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को भोपाल के नरेला विधानसभा अंतर्गत ऐशबाग रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।
15 जून तक कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि ऐशबाग आरओबी का लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 15 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव से ट्रैफिक की बड़ी समस्या थी, वहीं अब ऐशबाग स्टेडियम के सामने आरओबी के निर्माण से महामाई बाग, पुष्पा नगर सहित स्टेशन क्षेत्र से जो लोग नये भोपाल की ओर जाते थे, उनके लिये यह बहुत बड़ी सौगात होगी।
डैडलाइन में नहीं किया जायेगा परिवर्तन
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिये 10-10 फ्लाईओवर की शुरूआत की गई है। यही कारण है कि नरेला विधानसभा को “फ्लाईओवर विधानसभा” के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐशबाग स्टेडियम के सामने का फ्लाईओवर संपूर्ण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा, जिससे नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। हमने यह सुनिश्चित किया है कि अब डैडलाइन को नहीं बढ़ाया जायेगा।
ऐशबाग स्टेडियम के समीप पार्किंग का किया जायेगा निर्माण
मंत्री श्री सारंग ने आरओबी के निरीक्षण के दौरान ऐशबाग स्टेडियम के समीप पार्किंग निर्माण हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को रेनोवेट करने के साथ ही स्टेडियम कार्यालय के समक्ष स्थित पॉवर हाउस को दूसरी ओर शिफ्ट कर यहां व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाया जाये। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (सेतु), जिला प्रशासन, यातायात व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।