
Shivpuri: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav inaugurated the newly established Madhav Tiger Reserve in Shivpuri on Monday. This is Madhya Pradesh’s 9th tiger reserve. During the event, Dr. Yadav released a tigress brought as part of the reintroduction process into the open habitat of the reserve.
CM remarked that this day is historic for the Chambal region, as the Madhav Tiger Reserve is witnessing the reestablishment of tigers. Thanks to the conservation efforts led by PM Narendra Modi, the state has been granted its 9th national tiger reserve. The CM also unveiled the official logo of the tiger reserve and inaugurated its boundary wall.
Dr. Yadav emphasized that the state government is making every possible effort to boost wildlife tourism in the Chambal region. Madhya Pradesh is rich in forest resources and home to a large number of wildlife species. With cheetahs in Kuno, gharials in the Chambal River, and now tigers in Madhav National Park, the area is set to become a major tourist attraction.
Chambal is a rare place where wildlife and humans coexist harmoniously. With the state government’s initiatives, tourism in this region will flourish, creating employment opportunities and paving the way for new developmental projects in the Gwalior-Chambal area.
Dr. Yadav highlighted that Madhya Pradesh has the highest number of tigers in India and the world, earning it the title of “Tiger State.” The Chambal region was the only remaining area in the state without tiger movement, and this gap has now been filled.
CM stressed the immense potential for wildlife tourism in Madhya Pradesh, stating that the Madhav Tiger Reserve will create history. This region, already home to bears, leopards, deer, chinkaras, wolves, jackals, porcupines, pythons, and vultures, will now be recognized for tiger rehabilitation as well.
Reaffirming the government’s commitment to wildlife conservation, Dr. Yadav stated that while developing the new tiger reserve, special care will be taken to maintain the coexistence of other species. He clarified that this is not a zoo but an open habitat, accessible to both wildlife and the general public.
As part of the event, the Chief Minister unveiled the Madhav Tiger Reserve logo and inaugurated the boundary wall of Madhav National Park.
Union Minister Jyotiraditya Scindia, expressed gratitude to CM Mohan Yadav for gifting the historic Madhav Tiger Reserve to the Gwalior-Chambal region. He noted that after Panna Tiger Reserve, this is the third national park in Madhya Pradesh to be revived. This development has significantly boosted the prospects for wildlife tourism in the Chambal region.
Previously, on March 10, 2023, three tigers were released into Madhav National Park, and today, another tigress has been introduced. With the combined area of Kuno and Madhav Tiger Reserves exceeding 3,000 square kilometers, this region will play a key role in wildlife conservation.
MP: चंबल में अब गूंजेगी बाघों की दहाड़, CM मोहन यादव ने माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी बाघिन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को शिवपुरी में नवनिर्मित “माधव टाइगर रिजर्व” का शुभारंभ किया। यह मध्यप्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व है। डॉ. यादव ने यहां लाई गई एक बाघिन को टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मुक्त आवास में छोड़ा। डॉ. यादव ने कहा कि आज का दिन चंबल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। माधव टाइगर रिजर्व में बाघों का पुनर्स्थापन हो रहा है। वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से राज्य को 9वें नेशनल टाइगर रिजर्व की अभूतपूर्व सौगात मिली है। डॉ. यादव ने टाइगर रिजर्व के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के विमोचन के साथ बाउन्ड्री वॉल का लोकार्पण भी किया।
चंबल में वन्य जीवों और मनुष्य के सह-अस्तित्व का अद्भुत नजारा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार चंबल क्षेत्र में वन्य जीव पर्यटन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में वन संपदा है और वन्य जीव बड़ी संख्या में हैं। चंबल क्षेत्र के कूनो में चीता, चंबल नदी में घड़ियाल और अब माधव नेशनल पार्क में बाघ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। चंबल में वन्य जीव और मनुष्य मिलकर सह-अस्तित्व के भाव से अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं। यह अद्भुत नजारा केवल चंबल में देखने को मिलता है। राज्य सरकार के प्रयासों से यहां पर्यटन बढ़ेगा, रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए विकास के नए द्वार खुलेंगे।
अब चंबल में भी सुनाई देगी बाघ की दहाड़
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत और विश्व में सबसे ज्यादा टाइगर मध्यप्रदेश की भूमि पर पाए जाते हैं। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। बाघों के विचरण के लिए सिर्फ चंबल क्षेत्र ही शेष था। यह कमी भी आज पूरी हो गई है। स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर इस बाघ आरक्षित क्षेत्र का लोकार्पण राज्य के समग्र विकास के लिए बढ़ते कदम हैं।
डॉ. यादव चंबल ने प्रदेश में वन्य जीव पर्यटन के मामले में अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि माधव टाइगर रिजर्व नया इतिहास लिखेगा। यह क्षेत्र अब बाघों के पुनर्वास से अपनी नई पहचान बनाएगा। यहां पहले से भालू, तेंदुआ, हिरण, चिंकारा, भेड़िया, सियार, साही, अजगर और गिद्ध जैसे वन्य प्राणियों का बसेरा है।
डॉ. यादव ने वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि नए टाइगर रिजर्व के विकास कार्यों में दूसरे जीवों के सह-अस्तित्व का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह कोई चिड़ियाघर नहीं, बल्कि मुक्त क्षेत्र है, जो वन्य जीवों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी खुला रहेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माधव टाइगर रिजर्व के लोगो का विमोचन किया और माधव नेशनल पार्क की बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण भी किया।
चंबल क्षेत्र में वन्यजीव पर्यटन की संभावनाएं प्रबल हुईं: केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया
केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माधव टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व के बाद मध्यप्रदेश का तीसरा पुनर्जीवित किया गया नेशनल पार्क है। इससे चंबल क्षेत्र में वन्य जीव पर्यटन की संभावनाएं प्रबल हुई हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर कूनो नेशनल पार्क में देश में विलुप्त हो चुके चीता को फिर से बसाया गया है। उन्होंने 10 मार्च 2023 को माधव नेशनल पार्क में पूर्व में 3 बाघ छोड़े थे। आज एक बाघिन को छोड़ा गया है।
अब कूनो और माधव टाइगर रिजर्व का संयुक्त क्षेत्र 3000 वर्ग किलोमीटर से अधिक हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ मिलकर माधव टाइगर रिजर्व के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, वन राज्यमंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।