
Madhya Pradesh CM Dr. Mohan Yadav has said that Madhya Pradesh is undertaking extensive efforts to develop its ecosystem. The state government is committed to developing Kuno National Park as a model wildlife tourism destination.
Alongside Kuno, Gandhi Sagar Sanctuary in Mandsaur district will soon host cheetahs. With Central Government support, two cheetahs from Kuno will be relocated under high security to Gandhi Sagar Sanctuary on April 20.
CM Yadav was addressing a review meeting at Samatva Bhavan (the CM’s residence) on the Cheetah Project’s implementation in Madhya Pradesh, attended by Union Minister for Environment, Forest and Climate Change, Bhupender Yadav.
CM Yadav said that cheetah cubs born in Madhya Pradesh have the world’s highest survival rate. In contrast, cubs in other countries often struggle to adapt to local climates. Gandhi Sagar Sanctuary offers an ideal environment for cheetahs, prompting the state to introduce them there to enrich the sanctuary.
Union Minister Bhupender Yadav praised CM Yadav’s efforts in promoting wildlife conservation and tourism. He recommended forming a Task Force of senior officials from the Forest, Tourism, Animal Husbandry, Panchayat & Rural Development, Tribal Affairs, and Transport Departments to monitor wildlife rehabilitation projects.
To train the 400 Cheetah Mitras from 80 villages in Sheopur district, he proposed an agreement with the Indian Institute of Forest Management (IIFM), Bhopal. These volunteers will also be trained in homestay.
एमपी: मंदसौर का गांधी सागर अभयारण्य जल्द ही कूनो के बाद चीतों का दूसरा घर होगा, सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इको सिस्टम के प्रॉपर डेवलपमेंट के लिए मध्यप्रदेश में वृहद स्तर पर काम हो रहा है। वन्य पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था को गति देता है और अब यही हमारी समृद्धि का प्रवेश द्वार बन रहा है। हमारी सरकार कूनो राष्ट्रीय उद्यान को एक आदर्श वन्य प्राणी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। प्रदेश में सिर्फ कूनो ही नहीं, अब मंदसौर जिले का गांधीसागर अभयारण्य भी चीतों से गुलजार होगा।
20 अप्रैल को गांधी सागर अभयारण्य में चीते छोड़े जाएंगे
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से आगामी 20 अप्रैल को गांधी सागर अभयारण्य में चीते छोड़े जाएंगे। कड़ी सुरक्षा में कूनो नेशनल पार्क से 2 चीते शिफ्ट कर गांधीसागर अभयारण्य में ले जाये जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के साथ मध्यप्रदेश में चीता प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
भारत में जन्में चीता शावकों की सर्वाइवल रेट विश्व में है अधिकतम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया कि भारत (मध्यप्रदेश) में जन्में चीता शावकों की जीवन प्रत्याशा (सर्वाइवल रेट) पूरे विश्व में सर्वाधिक है। दूसरे देशों में चीता शावक जलवायु से अनुकूलन के अभाव में सर्वाइव नहीं कर पाते हैं। चीतों के लिए जरूरी जलवायु और वातावरण की दृष्टि से गांधीसागर अभयारण्य बेहद अनुकूल है, इसलिए सरकार यहां चीते छोड़कर इस अभयारण्य को भी चीतों से गुलजार करेगी।
चीता मित्रों को प्रशिक्षित करने के लिए आईआईएफएम की लें सेवाएं : भूपेन्द्र यादव
केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में बड़ी क्षमताएं विद्यमान हैं। उन्होंने कूनो में चीतों के पुनर्वास और वन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की प्रशंसा की। केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने वन्य प्राणियों के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में चल रहे वन्य प्राणियों की पुनर्वास परियोजनाओं की देखरेख के लिए वन, पर्यटन, पशु चिकित्सा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य एवं परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का एक टास्क फोर्स बनाया जाए। यह टास्क फोर्स नियमित रूप से सभी प्रोजेक्ट्स की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि श्योपुर जिले के 80 गांवों के 400 चीता मित्रों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम), भोपाल के साथ अनुबंध कर सकते हैं। चीता मित्रों को होम स्टे के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें नेचर टूरिज्म के लिए तैयार करने की दिशा में भी कार्य किए जाएं।