
Mother Narmada ghats in Jabalpur will be developed like the ghats of Saryu river in Ayodhya. Public Works Minister Rakesh Singh visited the ghats built on Saryu river in Ayodhya on Friday.
During this, Managing Director of Road Development Corporation Bharat Yadav, member of Departmental Advisory Committee Prashant Pol, Special Assistant Rahul Singh Rajput, Chief Engineer Gopal Singh, local administration officials and representatives of the agency preparing DPR were present.
The study team led by Minister Singh minutely inspected the architecture of the newly constructed ghats on Saryu river, Rampath, Ram Ki Paadi, parking arrangements, beautification, mural work and the arrangements made for the convenience of tourists and devotees.
On the instructions of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, Chief Engineer Rajesh Kumar from UPPCL in Ayodhya, Executive Mechanical Engineer of Saryu Canal Division Paras Nath and Executive Engineer of Public Works Department SP Bharti gave detailed information to Minister Rakesh Singh about the newly constructed ghats on the banks of river Saryu.
During the visit, these officials gave detailed information on the facilities developed for tourists on the banks of Saryu, the arrangements made for the devotees, the mural walls built to depict the events related to the life of Lord Ram in a pictorial manner.
During the visit, Minister Singh told the officials of Road Development Corporation and the DPR making agency that the ghats to be built on the banks of Narmada river in Jabalpur should be developed as ideal models of religious, cultural and tourist facilities. He also said that in the construction of ghats, special attention should be paid to the dignity of Mother Narmada, faith of devotees and environmental balance.
Boat terminal will also be established
It is noteworthy that Chief Minister Dr. Mohan Yadav had announced the construction of ghats on the lines of Saryu on the banks of Narmada river in Jabalpur. Minister Rakesh Singh has entrusted the responsibility of preparing the DPR of this ambitious project to Madhya Pradesh Road Development Corporation.
On the basis of the plan prepared so far and discussions held at various levels, the minister said that a comprehensive plan is being prepared for the beautification and development of the major ghats of Jabalpur along the Narmada river. Under this scheme, along with strengthening the infrastructure of the ghats, many facilities will be developed to protect the environment and promote tourism.
Under the proposed scheme, there is a plan to set up boat terminals at Tilwara Ghat and Kalidham Ghat, which will promote water tourism, as well as floating decks will be built at Sai Tirtham, Kharighat, Gwarighat and Jilherighat. Organized parking areas will be created near all the major ghats, which will ease the traffic system.
जबलपुर में नर्मदा के घाट सरयू के घाट की तरह विकसित होंगे; लोनिवि मंत्री ने अयोध्या में सरयू नदी पर बने घाटों का किया भ्रमण
जबलपुर में मां नर्मदा के घाटों को अयोध्या में सरयू नदी के घाटों की तरह विकसित किया जाएगा. लिहाजा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को अयोध्या में सरयू नदी पर बने घाटों का भ्रमण किया. इस दौरान सडक़ विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव, विभागीय सलाहकार समिति के सदस्य प्रशांत पोल, विशेष सहायक राहुल सिंह राजपूत, मुख्य अभियंता गोपाल सिंह, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
मंत्री सिंह के नेतृत्व में अध्ययन दल ने सरयू नदी पर नवनिर्मित घाटों की स्थापत्य कला, रामपथ, राम की पैड़ी, पार्किंग व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, म्यूरल वर्क और पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में यूपीपीसीएल से मुख्य अभियंता राजेश कुमार, सरयू नहर डिवीजन के कार्यपालन यांत्रिक पारस नाथ एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसपी भारती ने मंत्री राकेश सिंह को सरयू नदी के तट पर नवनिर्मित घाटों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
भ्रमण के दौरान इन अधिकारियों ने सरयू तट पर पर्यटकों के लिए विकसित सुविधाओं, श्रद्धालुओं के लिए निर्मित व्यवस्थाओं, भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं को सचित्र रूप से दिखाने के लिए निर्मित म्यूरल वाल्स पर विस्तार से जानकारी दी.
मंत्री सिंह ने भ्रमण के दौरान सडक़ विकास निगम के अधिकारियों एवं डीपीआर बनाने वाली एजेंसी से कहा कि जबलपुर में नर्मदा नदी किनारे बनने वाले घाट धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटक सुविधाओं के आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि घाटों के निर्माण में माँ नर्मदा की गरिमा, श्रद्धालुओं की आस्था और पर्यावरणीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा जाए.
नाव टर्मिनल भी स्थापित होगा
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में नर्मदा नदी किनारे सरयू की तर्ज पर घाटों के निर्माण की घोषणा की थी. मंत्री राकेश सिंह ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की डीपीआर तैयार करने मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम को दायित्व सौंपा है.
अब तक तैयार योजना एवं विभिन्न स्तर पर हुए विचार विमर्शों के आधार पर मंत्री ने बताया कि नर्मदा नदी के किनारे जबलपुर के प्रमुख घाटों के सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर एक व्यापक योजना तैयार की जा रही है. इस योजना के तहत घाटों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
प्रस्तावित योजना के तहत तिलवारा घाट और कालीधाम घाट पर नाव टर्मिनल स्थापित करने की योजना है, जिससे जलपर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साईं तीर्थम, खारीघाट, ग्वारीघाट और जिल्हेरीघाट पर फ्लोटिंग डेक बनाए जाएंगे. सभी प्रमुख घाटों के पास संगठित पार्किंग क्षेत्र बनाए जाएंगे, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी.